हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति: 24 साल की तंजिन छोड़ोन बनीं निर्विरोध पंचायत प्रधान - himachal election news

लाहौल-स्पीति जिले के माने योंग्मा गांव की 24 वर्षीय तंजिन छोड़ोन को निर्विरोध डंखर पंचायत का प्रधान चुन लिया गया है. तंजिन स्पीति की 11 पंचायतों में चुने गए जनप्रतिनिधियों में सबसे कम उम्र की हैं. पंचायत के बाशिंदों को युवा तंजिन छोड़ोन से पंचायत के विकास की उम्मीद है

tenzin chodon
तंजिन छोड़ोन बनी निर्विरोध पंचायत प्रधान

By

Published : Jan 10, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 5:14 PM IST

कुल्लू/लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के माने योंग्मा गांव की 24 वर्षीय तंजिन छोड़ोन को निर्विरोध डंखर पंचायत का प्रधान चुन लिया गया है. तंजिन स्पीति की 11 पंचायतों में चुने गए जनप्रतिनिधियों में सबसे कम उम्र की हैं. पंचायत के बाशिंदों को युवा तंजिन छोड़ोन से पंचायत के विकास की उम्मीद है. तकरीबन सात सौ मतदाताओं वाली डंखर पंचायत के लोगों ने पंचायत की बागडोर युवा शक्ति के हाथों में सौंप दी है.

तंजिन छोड़ोन ने कहा कि पंचायत के बाशिंदों ने उन पर विकास को लेकर भरोसा जताया है. वह पंचायत के विकास के भरसक प्रयास करेंगी. उनकी प्राथमिकता पंचायत में इंटरनेट सेवा प्रदान करना रहेगा. बीडीओ काजा महेंद्र प्रताप ने स्पीति के 11 निर्विरोध पंचायत प्रतिनिधियों में डंखर पंचायत की प्रधान तंजिन छोड़ोन के सबसे कम उम्र की होने की पुष्टि की है.

13 में से 11 पंचायतों के प्रधान निर्विरोध

स्पीति की 13 में से 11 पंचायतों के प्रधान जनता ने निर्विरोध ही चुने हैं. अब स्पीति में प्रधान पद के लिए मात्र खुरिक और काजा पंचायत में ही चुनाव होने हैं.

इससे पूर्व भी 2015 के पंचायत चुनाव में काजा, खुरिक और सगनम पंचायत में ही वोट से पंचायत प्रधानों का चयन हुआ था. अन्य दस पंचायतों लोसर, हल, किब्बर, लंगचा, डंखर, लालुंग, ताबो, ग्यू, कुंगरी और डेमुल पंचायत ने अपने पंचायत प्रधान निर्विरोध ही बनाए थे.

पढ़ें:इस किले में छिपा है अरबों का खजाना... सांप करते हैं रखवाली

Last Updated : Jan 10, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details