हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में पहले चरण के दूसरे दिन 202 लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना महामारी के वैक्सीनेशन को लेकर पहले चरण के दूसरे दिन जिला में 202 लाभार्थियों को वैक्सीन लगी. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 46 लाभार्थी, तेगुबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 69 लाभार्थियों को और नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 62, जबकि मनाली में 25 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई.

corona vaccine kullu news, कोरोना वैक्सीन कुल्लू समाचार
फोटो.

By

Published : Jan 18, 2021, 10:03 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना महामारी के वैक्सीनेशन को लेकर पहले चरण के दूसरे दिन जिला में 202 लाभार्थियों को वैक्सीन लगी. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 46 लाभार्थी, तेगुबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 69 लाभार्थियों को और नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 62, जबकि मनाली में 25 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई.

उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में प्रथम चरण के दूसरे दिन 320 लाभार्थियों में से 202 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर लाभार्थी अपने-अपने गांव पंचायत में वोट डालने गए हैं. जिसके चलते आज 202 लाभार्थियों कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

कोल्ड चेन पूरे जिला में स्थापित

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जिसमें जिला में पहले चरण में 4275 लाभार्थियों कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए 19 कोल्ड चेन पूरे जिला में स्थापित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details