कुल्लूः जिला कुल्लू की बजौरा पंचायत के साथ लगते न्यूल शोगी गांव से 20 वर्षीय युवक पिछले 7 दिनों से लापता है. लापता युवक जीतराम के परिजनों ने हालांकि इस बारे पुलिस को भी सूचित किया है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
युवक के नहीं मिलने से परिजन भी काफी परेशान हैं. युवक के पिता कांसू राम ने बताया कि उनका बेटा 30 मई सुबह घर से कहीं निकल गया और आज तक वापस नहीं आया. हालांकि उन्हें पहले लगा कि उस दिन उनका बेटा खेत गया होगा, लेकिन जब वो शाम तक वापस नहीं आया तो उन्हें चिंता होने लगी.