हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 दिन से लापता है 20 वर्षीय युवक, तलाश के लिए जगह-जगह भटक रहे परिजन - कुल्लू

परिजनों ने इस बारे अपने रिश्तेदारों से भी जानकारी हासिल की. उसके बाद भी लापता युवक जीतराम का कोई पता नहीं चल पाया. हालांकि उन्होंने इस बारे भुंतर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है और पुलिस से भी आग्रह किया कि जल्द से जल्द उनके बेटे को तलाश किया जाए.

20 year old man missing from 7 days

By

Published : Jun 7, 2019, 1:20 AM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की बजौरा पंचायत के साथ लगते न्यूल शोगी गांव से 20 वर्षीय युवक पिछले 7 दिनों से लापता है. लापता युवक जीतराम के परिजनों ने हालांकि इस बारे पुलिस को भी सूचित किया है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

युवक के नहीं मिलने से परिजन भी काफी परेशान हैं. युवक के पिता कांसू राम ने बताया कि उनका बेटा 30 मई सुबह घर से कहीं निकल गया और आज तक वापस नहीं आया. हालांकि उन्हें पहले लगा कि उस दिन उनका बेटा खेत गया होगा, लेकिन जब वो शाम तक वापस नहीं आया तो उन्हें चिंता होने लगी.

परिजनों ने इस बारे अपने रिश्तेदारों से भी जानकारी हासिल की. उसके बाद भी लापता युवक का कोई पता नहीं चल पाया. हालांकि उन्होंने इस बारे भुंतर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उनके बेटे को तलाश किया जाए.

लापता युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा फोन घर में छोड़ गया है, जिस कारण उसका पता लगाना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि अगर कोई उनके बेटे को देखता है तो तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details