मनाली: हिमाचल प्रदेश को देश विदेश में अपनी प्राचीन देव संस्कृति और सभ्यता के लिए भी जाना जाता है. वहीं, प्रदेश में कई स्थान ऐसे भी हैं, जहां आज भी प्राचीन समय से चलती आ रही संस्कृति को बखूबी निभाया जाता है. इन्हीं में से एक है 20 भादों का त्यौहार, जिसे प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर धूम-धाम से मनाया जाता है.
मान्यता है कि 20 भादो को नदी में स्नान करने से सभी तरह के चर्म रोग खत्म हो जाते हैं. जिला कुल्लू में गुरुवार के दिन 20 भादों की धूम हर जगह देखने को को मिल रही है. लोगों ने 20 भादों के उपलक्ष्य पर घाटी के पवित्र धार्मिक स्थलों पर शाही स्नान कर पुण्य कमाया. जिला कुल्लू के धार्मिक स्थल मणिकर्ण, खीर गंगा, वशिष्ठ में भी 20 भादों के शाही स्नान के लिए काफी भीड़ देखने को मिली.