हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तंदूर से कमरे में लगी आग, 2 मासूम झुलसे, एक की हालत गंभीर - कुल्लू

तीर्थन घाटी में तंदूर की आग से एक कमरे में आग लग गई.

अस्पताल में उपचाराधीन मासूम

By

Published : Mar 13, 2019, 8:14 PM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में तंदूर की आग से एक कमरे में आग लग गई. आग के कारण कमरे में बैठे दो मासूम झुलस गए. वहीं, मासूमों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

अस्पताल में उपचाराधीन मासूम

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की नोहण्डा पंचायत के टलिंगा गांव में यह घटना पेश आई. जानकारी के अनुसार टलिंगा गांव में मासूमों के परिजनकाम करने के लिए खेत में गए हुए थे. इस दौरान कमरे में रखे तंदूर से आग लग गई. कमरे में फैली आग के कारणसाढे़ चार साल की मासूम डिंपल और डेढ़ वर्ष का हरीशझुलस गए. जब मकान की छत से धुंआ निकला तो परिजन दौड़कर घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि कमरे के भीतर आग लगी हुई थी. उन्होंने दोनों मासूमों को बाहर निकाला और आग पर काबू पा लिया.
अस्पताल में उपचाराधीन मासूम

झुलसे मासूमों को परिजनों ने उपचार के लिए पहले बंजार अस्पताल पहुंचाया. जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया. प्रशासन की ओर से एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने फौरी राहत के तौर पर दोनों झुलसे मासूमों के उपचार के लिए पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार की प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details