कुल्लू: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस दिन-रात लगातार मेहनत कर रही है. वहीं प्रदेश में पुलिस नशे के खिलाफ भी लागातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के पुलिस थाना भुंतर के तहत आने वाले चेष्टा गांव में दो लोगों पर अफीम की खेती करने पर मामला दर्ज किया गया है. इनमें से एक ने सेब के बगीचे में ही अफीम की बिजाई की हुई थी.
पुलिस ने दोनों मामलों में अफीम के कुल 3991 पौधे बरामद किए हैं. आरोपी गंभीर सिंह (37) निवासी गांव पूईन, डाकघर शियाह, तहसील भुंतर, कुल्लू और खुशी राम (45) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम आगे भी जारी रहेगी.