हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Heroin Seized In Manali: मनाली में 18.72 ग्राम हेरोइन बरामद, हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार - कुल्लू में नशा तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू में ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है. मनाली पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया (Heroin smuggler arrested in Manali) है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 18.72 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Heroin smuggler arrested in Manali
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : May 15, 2023, 3:42 PM IST

Updated : May 15, 2023, 5:26 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के मनाली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने 18.72 ग्राम हेरोइन के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. कुल्लू एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मनाली पुलिस थाना की टीम जब क्लॉथ के पास गश्त पर थी तो इस दौरान पुलिस को वहां पर एक युवक नजर आया. पुलिस को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी और जब पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास से 18.72 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

'जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा' - साक्षी वर्मा, एसपी, कुल्लू

जल्द कोर्ट में पेश होगा तस्कर:बता दें जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, आए दिन हेरोइन व चरस की तस्करी करने वाले आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में हेरोइन तस्करी के आरोप में हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

हरियाणा का रहने वाला है आरोपी:पुलिस के अनुसार हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 28 वर्षीय रवि कुमार सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी निवासी सुनारिया चौक शुगर मिल कॉलोनी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ मनाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:नशा तस्कर पर कुल्लू पुलिस का शिकंजा, 5 ग्राम हेरोइन के साथ हरियाणा निवासी गिरफ्तार

Last Updated : May 15, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details