हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू की 7 साइट पर 16 ग्लाइडर अनफिट, अब पायलट उन ग्लाइडर में नही भर पाएंगे उड़ान - कुल्लू में 7 स्थलों पर 16 ग्लाइडर अनफिट

कुल्लू की 7 साइट पर जांच के दौरान 16 ग्लाइडर अनफिट पाए गए. पायलट उन ग्लाइडर से अब उड़ान नहीं भर पाएंगे. (16 gliders unfit at 7 sites in Kullu)

16 gliders unfit at 7 sites in Kullu
16 gliders unfit at 7 sites in Kullu

By

Published : Apr 18, 2023, 10:50 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में विभिन्न पैराग्लाइडिंग साइट पर पर्यटन विभाग और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान ने जांच के दौरान 16 ग्लाइडर को उड़ान भरने लायक नहीं पाया. ऐसे में अब 16 ग्लाइडर में पायलट उड़ान नही भर पाएंगे. मार्च माह के अंत में हुई जांच के दौरान यह ग्लाइडर पोरस सिटी टेस्ट में अनफिट पाए गए.

हादसे का खतरा बना हुआ था: पर्यटन विभाग मनाली और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान ने विभिन्न साइट की जब जांच की तो गड़सा में 4 ग्लाइडर, नंगा बाग में 2 ग्लाइडर, डोभी में 4 ग्लाइडर, सोलंग नाला, कोठी, मझाज में 6 ग्लाइडर अनफिट पाए गए. इन ग्लाइडर से उड़ान भरने के चलते किसी हादसे का खतरा बना हुआ था, जिसके चलते अब पर्यटन विभाग सजग हो गया है.

पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग साइटों पर होती रहेगी जांच:अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि जांच के दौरान 16 ग्लाइडर अनफिट पाए गए हैं और अब पैराग्लाइडर पायलट उन ग्लाइडर से उड़ान नहीं भर सकते हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 ग्लाइडर को अनफिट करार कर दिया गया है.वहीं, अब आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई जिला कुल्लू के पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग साइटों पर की जाएगी. बता दें कि विभाग अब पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की भी समय-समय पर जांच कर रहा है, ताकि और कमियां पाए जाने पर उन्हें हटाया या ठीक किया जा सकेगा. इसके अलावा जो पायलट प्रशिक्षित है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं :कुल्लू मनाली में पैराग्लाइडिंग का आनंद ले रहे पर्यटक, पर्यटन कारोबारी हुए खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details