कुल्लू/आनी: 15 वें वित्तआयोग के अंतर्गत नगर पंचायत आनी और नगर पंचायत निरमंड को पहली किश्त जारी कर दी गई. पंचायत के विकास के लिए नगर पंचायत आनी को 14 लाख 67 हजार और नगर पंचायत निरमंड को 13 लाख 20 हजार ग्रांट राशि जारी की गई. प्रदेश की 27 नगर पंचायतों को 6 करोड़ 60 लाख 69 हजार रुपयों की पहली किश्त वित्तआयोग ने जारी कर दी है. हालांकि नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड के चुनाव होने बाकि है.
नगर पंचायत के विकास के लिए जारी की गई धनराशि
आनी और निरमंड नगर पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों को शुरू करने के लिए कुल 27 लाख 87 हजार 6 सौ सात रुपयों की ग्रांट जारी हुई है. जिसमे से नगर पंचायत आनी को 14 लाख 67 हजार छः सौ सोलह रुपये और नगर पंचायत निरमण्ड को 13 लाख 20 हजार 44 रुपये की ग्रांट जारी हुई है. यह धनराशि 15वें वित्तआयोग के तहत पहली किश्त के रूप में जारी हुई है. यह धनराशि नगर पंचायतों में स्ट्रीट लाइटों, सीवेज, नालियों, मार्गों और शहर के सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विकास कार्यों पर खर्च की जा सकेगी.
नगर पंचायत बनाने की वर्षों से थी मांग