कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी व बंजार में पुलिस ने चार मामलों में 15,000 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. वहीं, अफीम के पौधों के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, नशे की खेती करने के आरोप में अब आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार की टीम ने सूचना मिलने पर गांव बुशैहर में अवैध अफीम की खेती की जांच की. जो टेक राम के घर के पीछे खेतों में कुल 5882 पौधे अफीम पाए गए. दूसरे मामले में गांव बुशैहर में अवैध अफीम की खेती की जांच की जो साथ के खेतों में कुल 5272 पौधे अफीम पाए गए.