आनी:आनी और निरमंड स्वास्थ्य खंडों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हुआ है. बुधवार को आनी के सिविल अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से लिए गए. 16 सैंपल्स में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. निरमंड में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से लिये गए. कुल 57 सैंपल्स में से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जबकि शिमला भेजे गए 38 सैंपल्स की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
बीएमओ आनी डॉक्टर भागवत मेहता ने बताया कि बुधवार को आये कुल 6 पॉजिटिव मामलों में 4 लोग कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की आनी शाखा के कर्मचारी बताये जा रहे हैं जबकि बैंक के शाखा प्रबंधक मंगलवार को पॉजिटिव आये थे. इसके बाद जनता की सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को बैंक की शाखा को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है.