हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली: वृद्धा आश्रम क्लाथ में 15 बुजुर्गों ने ऐसे दी कोरोना को मात - manali old age home corona news

पर्यटन नगरी मनाली में वृद्धा आश्रम क्लाथ में रह रहे 15 बुजुर्गों ने कोरोना से जंग जीत ली है. आश्रम की संचालिका अनिता ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे तो बहुत जल्द हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.

manali
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 10:53 AM IST

मनाली: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, मनाली से राहत भरी खबर सामने आई है. वृद्धा आश्रम क्लाथ में 15 बुजुर्ग और दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सभी बुजुर्गों ने हसंते-खेलते कोरोना से जंग जीत ली है.

समाज कल्याण विभाग ने निभाई अहम भूमिका

मामला सामने आने के बाद क्लाथ में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. जिसके बाद समाज कल्याण विभाग ने मोर्चा संभाला. कर्मचारियों ने कीट पहनकर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर नाच-गानाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया, ताकि तनाव से मुक्त हो सके.

बुजुर्गों ने दी कोरोना को मात

आश्रम की संचालिका अनिता ने कहा कि 15 बुजुर्ग और दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना को मात देने के लिए बुजुर्गों ने हौसला बनाए रखा. सभी अलग कमरे में आइसोलेट थे. स्वास्थ्य महकमे की ओर से दी गई दवाइयों और काढ़े का नियमित सेवन कर रहे थे. कोविड से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे तो बहुत जल्द हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हिमाचल में 245 कैदियों को मिली कारागार से आजादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details