हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढालपुर मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे ध्वजारोहण - मंत्री बिक्रम सिंह

कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह शिरकत कर जनसमूह को संबोधित करेंगे. डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने सभी लोगों से अधिक संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील की है.

Independence day

By

Published : Aug 14, 2019, 2:04 PM IST

कुल्लूः 73वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू क ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह शिरकत कर, सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे.

जिला स्तरीय समारोह में पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी तथा स्कूली बच्चों द्वारा इस अवसर पर भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा. परेड की कमान डीएसपी शक्ति सिंह संभालेंगे. इसके साथ ही उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. इस मौके पर विभिन्न स्कूल के छात्रों और डांस ग्रुपों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों के मनोरंजन की केन्द्र रहेंगी.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह कुल्लू के ढालपुर मैदान में करेंगे ध्वजारोहण

डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए आते हैं, इसलिए कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के प्रयास किए गए हैं. साथ ही दर्शकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

डीसी कुल्लू ने जिला के सभी लोगों से (विशेषकर शहर के लोगों) से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में शामिल हों और आजादी के इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाएं. उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आवश्यक रूप से कार्यक्रम में आने के लिए कहा है.

ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details