कुल्लू: कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला कुल्लू के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों और चिकित्सा संस्थानों से लिए गए 14 सैंपल भी नेगेटिव पाए गए हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार शाम को मिली. इस तरह जिला में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि मंगलवार को भेजे गए 62 अन्य सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर अभी तक जिला से 935 सैंपल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 873 सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है. 872 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि एक मामला पॉजिटिव है.
डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में अभी तक 5016 लोग 14-14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं. 1481 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन पर हैं. डॉ. ऋचा वर्मा ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी जिलावासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 10 साल से कम आयु के बच्चे और बुजुर्ग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. घर से बाहर, बाजारों और कार्य स्थलों में भीड़ इकट्ठी न करें. साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें. इसके अलावा कार्य करते समय आपस में कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें.