हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे 14 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, डीसी ने लोगों से की ये अपील - डीसी कु्ल्लू

कुल्लू के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों और चिकित्सा संस्थानों से लिए गए 14 सैंपल भी नेगेटिव पाए गए हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार शाम को मिली. इस तरह जिला में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

corona samples  report Kullu
कोरोना नमूनों की रिपोर्ट कुल्लू

By

Published : May 28, 2020, 12:29 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:31 PM IST

कुल्लू: कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला कुल्लू के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों और चिकित्सा संस्थानों से लिए गए 14 सैंपल भी नेगेटिव पाए गए हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार शाम को मिली. इस तरह जिला में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि मंगलवार को भेजे गए 62 अन्य सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर अभी तक जिला से 935 सैंपल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 873 सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है. 872 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि एक मामला पॉजिटिव है.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बात करते हुए

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में अभी तक 5016 लोग 14-14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं. 1481 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन पर हैं. डॉ. ऋचा वर्मा ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी जिलावासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 10 साल से कम आयु के बच्चे और बुजुर्ग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. घर से बाहर, बाजारों और कार्य स्थलों में भीड़ इकट्ठी न करें. साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें. इसके अलावा कार्य करते समय आपस में कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:शराब कारोबारियों पर भी कोरोना की मार, पर्यटन स्थलों पर 1 जून से बंद होंगी शराब की दुकानें

जिलाधीश ने कहा कि सैलून और बार्बर शॉप्स के मालिक प्रशासन की ओर से जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. साथ ही अपनी दुकानों में सेनिटाइजेशन के पर्याप्त प्रबंध करें. हर ग्राहक की कटिंग के बाद उपकरणों की सफाई एवं सेनिटाइजेशन होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सैलून में केवल बाल काटने की अनुमति प्रदान की गई है. शेविंग, थ्रेडिंग व अन्य कार्यों पर अभी भी पूर्ण प्रतिबंध है.

ये भी पढ़ें:मणिकर्ण में दहेज के लिए महिला से मारपीट, ससुरालियों पर मामला दर्ज

Last Updated : May 28, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details