कुल्लू: जिला की 235 पंचायतो में तीन चरणों मे चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जिला कुल्लू की 235 पंचायतों में वार्ड पंच से लेकर जिला परिषद के चुनावों में मतदान करवाने के लिए 1388 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 सौ से अधिक पुलिस और होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं, कुल्लू में कर्मचारियों को अंतिम रिहर्सल भी करवाई गई और पोलिंग पार्टियों को बूथों की ओर भी रवाना किया गया.
1388 पोलिंग बूथ में14 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में
जिला कुल्लू में चुनावो के लिए 1388 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. इन पोलिंग बूथों में 14 बूथ ऐसे हैं, जो अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. 1274 पोलिंग बूथ सामान्य श्रेणी के हैं. जिला कुल्लू में 14 वार्ड जिला परिषद के हैं, जबकि 107 वार्ड बीडीसी के हैं. इसके साथ ही 235 पंचायतों में प्रधान और उपप्रधान के चुनाव करवाए जा रहे हैं.
पहले चरण में 81 पंचायतों में मतदान
बॉक्सजिला कुल्लू में पंचायत चुनावों के पहले चरण में 17 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. जिसमें 81 पंचायतों में लोग मतदान करेंगे.
विकासखंड नग्गर में 18 पंचायतों में मतदान किया जाएगा. विकासखंड कुल्लू में 26 पंचायतों में मतदान, विकास खंड बंजार में 13 पंचायतों में मतदान, विकासखंड आनी में 13 पंचायतों में मतदान तथा विकासखंड निरमंड में 11 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.