हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला कुल्लू की 235 पंचायतो में होंगे चुनाव, प्रशासन की तैयारियां पूरी

जिला कुल्लू की 235 पंचायतों में वार्ड पंच से लेकर जिला परिषद के चुनावों में मतदान करवाने के लिए 1388 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 सौ से अधिक पुलिस और होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं, कुल्लू में कर्मचारियों को अंतिम रिहर्सल भी करवाई गई और पोलिंग पार्टियों को बूथों की ओर भी रवाना किया गया.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 15, 2021, 5:48 PM IST

कुल्लू: जिला की 235 पंचायतो में तीन चरणों मे चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जिला कुल्लू की 235 पंचायतों में वार्ड पंच से लेकर जिला परिषद के चुनावों में मतदान करवाने के लिए 1388 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 सौ से अधिक पुलिस और होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं, कुल्लू में कर्मचारियों को अंतिम रिहर्सल भी करवाई गई और पोलिंग पार्टियों को बूथों की ओर भी रवाना किया गया.

1388 पोलिंग बूथ में14 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में

जिला कुल्लू में चुनावो के लिए 1388 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. इन पोलिंग बूथों में 14 बूथ ऐसे हैं, जो अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. 1274 पोलिंग बूथ सामान्य श्रेणी के हैं. जिला कुल्लू में 14 वार्ड जिला परिषद के हैं, जबकि 107 वार्ड बीडीसी के हैं. इसके साथ ही 235 पंचायतों में प्रधान और उपप्रधान के चुनाव करवाए जा रहे हैं.

पहले चरण में 81 पंचायतों में मतदान

बॉक्सजिला कुल्लू में पंचायत चुनावों के पहले चरण में 17 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. जिसमें 81 पंचायतों में लोग मतदान करेंगे.

विकासखंड नग्गर में 18 पंचायतों में मतदान किया जाएगा. विकासखंड कुल्लू में 26 पंचायतों में मतदान, विकास खंड बंजार में 13 पंचायतों में मतदान, विकासखंड आनी में 13 पंचायतों में मतदान तथा विकासखंड निरमंड में 11 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

दूसरे चरण में 78 पंचायतों में मतदान

दूसरे चरण का मतदान 19 जनवरी को करवाया जाएगा. जिसमे 78 पंचायतो में मतदान होगा. विकास खंड नग्गर की 17 पंचायत, विकास खंड कुल्लू की 17 पंचायत, विकासखंड बंजार की 13 पंचायत, विकासखंड आनी की 12पंचायत तथा विकासखंड निरमंड की 10 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

तीसरे चरण में 76 पंचायतो में मतदान

अंतिम चरण का चुनाव 21 जनवरी को करवाया जाएगा. जिसमे 76 पंचायतो में मतदान होगा. विकास खंड नग्गर की 16 पंचायत, विकास खंड कुल्लू की 16 पंचायत, विकास खंड बंजार की 13 पंचायत, विकासखंड आनी की 12 पंचायत, विकासखंड निरमंड की 11 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

जिला कुल्लू में प्रधान उपप्रधान के चुनाव फिलहाल नहीं

वही, जिला कुल्लू की 4 पंचायतो में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच के चुनाव फिलहाल नहीं करवाएं जाएंगे. लेकिन जिला परिषद व बीडीसी के चुनावों में इन पंचायतो के लोग हिस्सा लेंगे. इनमें सोयल, करजा, जाबन व नमहोग पंचायत शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details