हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में जुआ खेलते 13 लोग गिरफ्तार, करीब डेढ़ लाख कैश बरामद - एसपी गौरव सिंह

कुल्लू के ब्रौ क्षेत्र में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 13 लोगों को जुआ खेलते हुए धरा है. इन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की है.

एसपी गौरव सिंह

By

Published : Nov 14, 2019, 10:56 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के दूर दराज क्षेत्र ब्रौ में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 13 लोगों को जुआ खेलते हुए धरा है.

इन जुआरियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की है. जिसे पुलिस ने जब्त कर दिया है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते हुए लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास से 1 लाख 54 हजार 550 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.

वीडियो.

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने भूपेंद्र, अमरीक, सुदेश और अमित सिंह को जुआ खेलते हुए पकड़ा. उनके पास से 34 हजार रुपये बरामद किए हैं, जबकि दूसरे मामले में डोला, बलजीत, रितेश, बलवंत और बलवीर के पास से 30 हजार रुपये और तीसरे मामले में प्रेम राज, चंद्र श्याम, सोनू और नरेंद्र सिंह को भी जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा. उनके पास से 89 हजार 550 रुपये बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट तक कैसे पहुंचा राफेल डील का मामला, जानें बिंदुवार डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details