कुल्लू: पार्वती वैली की दस पंचायतों का मुख्य केंद्र बिंदु बनने जा रही शाट सब्जी मंडी में 12 और नए आढ़तियों को एपीएमसी ने लाइसेंस जारी कर दिए हैं. अब सब्जी मंडी में कुल आढ़तियों की संख्या 24 हो गई है. सब्जी मंडी में 12 नए लाइसेंस जारी होने से यहां पर अधिक मात्रा में सेब, नाशपाती आदि का कारोबार हो पाएगा.
शाट में सब्जी मंडी खुलने से दस पंचायतों के बागवान व किसान अपने उत्पादों को यहां लाकर बेच रहे हैं. इससे पहले घाटी के किसानों को उत्पादों को भुंतर और टकोली में बेचना पड़ता था. सब्जी मंडी को वर्ष 2010 में शिलान्यास हुआ था, लेकिन सब्जी मंडी सड़क से लेकर अन्य कार्य में काफी अड़चनें आ रही थी.
घाटी के किसान, बागवान सब्जी मंडी शुरू करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सब्जी मंडी को लेकर कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने से यहां पर उत्पादों को बेचने का काम शुरू नहीं हो रहा था. अब इस सीजन में सब्जी मंडी शुरू होने से पार्वती वैली की ग्राम पंचायत बरशैणी, मलाणा, रतोचा, पीणी, तलपीणी, जल्लुग्रां, शाट आदि को फायदा मिल रहा है.