हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली महादेव में शराब पीकर कर रहे थे गाली-गलौच, नशे की हालत में 12 लोग गिरफ्तार - bijli mahadev

जिला पुलिस ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव से शराब के नशे में धुत्त 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई कुल्लू पुलिस की विशेष टीम द्वारा मंदिर परिसर में नशे की हालत में हुड़दंग मचाने व नशे का कारोबार होने की शिकायतें मिलने पर की.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 11, 2019, 3:11 PM IST

कुल्लू: शनिवार देर रात को कुल्लू पुलिस के एक विशेष दल ने उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव में छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने भुंतर व बंजार के 12 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया.

वीडियो.

मामले में जानकारी देते हुए कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण पर आए डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल ने शनिवार रात को बिजली महादेव मंदिर भेजा गया. आधी रात को बिजली महादेव मंदिर परिसर में 12 लोग शराब पीकर शोर-शराबा व गाली-गलौच करते हुए पाये गए. कुल्लू थाना द्वारा गठित विशेष टीम ने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद काबू किया.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह के मुताबिक शराब पीकर हुड़दंग मचाने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस टीम ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान विजय कुमार निवासी तेगूबेहड़ भुंतर, गोपाल निवासी शमशी भुंतर, प्रकाश निवासी भुंतर, सोनू कुमार निवासी बंजार, देवेंद्र ठाकुर निवासी ब्यासर, राजेश निवासी जमोट भुंतर, परवेश निवासी जमोट, राम चन्द निवासी जमोट, नरेश कुमार निवासी जमोट, दिनेश चौहान निवासी मौहल भुंतर, सोनू ठाकूर निवासी गदौरी भुंतर कुल्लू को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि बिजली महादेव मंदिर परिसर में नशे की हालत में हुड़दंग मचाने व नशे का कारोबार होने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details