कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीं, जिला कुल्लू में भी बीती रात से भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिला कुल्लू के नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे नदी नालों के किनारे बिल्कुल भी ना जाएं. जिला कुल्लू में भी भारी बारिश के चलते सोमवार को 110 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.
इसके अलावा 400 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी बदहाल हुई है. इसके अलावा पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है. जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.
जिला प्रसासन द्वारा लोगों से घरों से ना निकलने की अपील. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते चलते मंडी से कुल्लू सड़क भी अब की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. इसके अलावा कुल्लू से मनाली सड़क पर भी कुछ जगहों पर भूस्खलन हुआ है. ऐसे में ओट से बंजार तक भी जगह-जगह भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं ग्रामीण इलाकों में पेड़ के गिरने से भी बिजली की लाइनें टूट गई है और यहां पर बिजली भी गुल हो गई है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वह बिना कारण के अपने घरों से ना निकलें और भूस्खलन वाली जगह का रुख ना करें.
400 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर भी खराब डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा जिला कुल्लू मौसम खराब की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया है. वहीं, अगर कहीं पर लोगों को भूस्खलन की संभावना लगती है तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें.
ये भी पढे़ं-Shimla landslide: शिमला के शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड, 30 लोगों के दबे होने की आशंका, 6 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी