कुल्लूः हिमाचल में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके अलावा प्रदेश में शतायु मतदाताओं को रोल मॉडल बनाया जाएगा. जिला कुल्लू में ऐसे 13 शतायु मतदाताओं की पहचान की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू यूनुस ने बताया कि जिले में शतायु पूरी कर चुके 13 मतदाताओं की पहचान की गई है. इनमें कुल्लू निर्वाचन सभा क्षेत्र से 101 वर्षीय शीरू राम, 102 साल की टुलकी देवी, 101 वर्ष के उतमू, 103 साल की नीमी देवी शामिल हैं. इसके अलावा 102 वर्षीय मोहन लाल और 101 साल के राम सिंह अपने मतदान करेंगे.
बंजार विधानसभा क्षेत्र से 110 साल की शाडी देवी, 104 साल की बेगमा, 102 साल के नंद लाल और 101 वर्ष की आयु के सूरत राम शामिल हैं. इसी प्रकार, आनी निर्वाचन क्षेत्र से 104 वर्षीय चंदरू देवी, 101 साल की बिट्टू देवी और 106 साल की बसेरू देवी मतदान करने के लिए तैयार हैं. मनाली विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 100 वर्ष आयु अथवा इससे अधिक का मतदाता नहीं है.