हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में 18 से 44 आयुवर्ग का शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ पूरा: डीसी - वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग का भरपूर सहयोग

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग का शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि लाहौल में 18 से 44 आयुवर्ग में कुल 19,244 लाभर्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का काम पूरा किया जा चुका है.

लाहल स्पीति में टीकाकरण, vaccination in lauhal spiti
फोटो

By

Published : Jun 26, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:47 PM IST

लाहौल स्पीति:जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग का शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. यह जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा के बाद दी.

19,244 लोगों को लग चुकी पहली डोज

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि लाहौल में 18 से 44 आयुवर्ग में कुल 19,244 लाभर्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का काम पूरा किया जा चुका है. इस लक्ष्य को पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग ने प्रसंशनीय काम किया है. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद लाहौल-स्पीति में इस लक्ष्य को पूरा किया गया है.

ज्लद लगाई जाएंगी दुसरी डोज

उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग (health Department) के साथ जन प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा है. कई इलाकों में इंटरनेट सुविधा व संचार सुविधा ना होने के बाद भी आशा वर्कर ने सराहनीय काम करते हुए घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनशन के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही आज से अगले चरण का अभियान शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के सभी लोगों का दूसरी डोज दे दी जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के पास कार्यरत व बीआरओ के प्रवासी श्रमिकों की टीकाकरण मुहिम को भी तेज किया जाएगा.

कई ग्रामीण इलाकों में नहीं सड़कें

बता दें कि हिमाचल प्रदेश का लाहौल स्पीति जिला कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला जिला है. यहां बर्फबारी के कारण सड़कें कई महीने बंद रहती हैं. इसके साथ ही यहां इंटरनेट की अच्छी कनेक्टिविटी भी नहीं है. यहां कई ग्रामीण इलाकों में सड़कें भी नहीं है.

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेट होने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव हुए डॉ. रमेश, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन से तुरंत सुधरी तबीयत

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details