हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 100 कोरोना योद्धाओं को लगी वैक्सीन, रेडियोग्राफर को लगा पहला टीका - Himachal latest news

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए देश भर में कोरोना वैक्सीन को लांच किया गया है. कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग के अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से कुल्लू अस्पताल में मौजूद रहे. इस दौरान कुल्लू अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में पहले दिन 100 कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन की डोज लगाई गई. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज कोरोना योद्धा रेडियोग्राफर के रूप में काम कर रहे विक्रम ठाकुर को लगाई गई.

100 Corona warriors vaccinated in Kullu
फोटो

By

Published : Jan 16, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:13 PM IST

कुल्लू: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में कोरोना वैक्सीन को लॉन्च किया. वहीं, जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भी कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई. कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग के अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से कुल्लू अस्पताल में मौजूद रहे.

उन्होंने टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के जरिए दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली और टीकाकरण के लिए पहुंचे और कोरोना योद्धाओं का भी हौसला बढ़ाया. इस दौरान कुल्लू अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में पहले दिन 100 कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई गई. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अस्पताल में रेडियोग्राफर के रूप में काम कर रहे डॉ. विक्रम ठाकुर को लगाई गई.

वीडियो

वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया 1 फरवरी तक रहेगी जारी

गोविंद ठाकुर ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से देश को इस वैक्सीन का इंतजार था और कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए भी जनता को संबोधित किया गया है. वहीं अब जिला कुल्लू में भी वैक्सीन लगाने की की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 1 फरवरी तक चलाई जाएगी. उसके बाद 28 दिनों के बाद सभी कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी. जिला कुल्लू में कोरोना के मामलों की बात करें तो वह बहुत कम हो गए हैं और कोरोना मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर कार्य कर रहा है.

पहली वैक्सीन लगाने वाले कोरोना योद्धा ने क्या कहा

वहीं पहली वैक्सीन लगाने वाले कोरोना योद्धा रेडियोग्राफर विक्रम ठाकुर का कहना है कि उन्हें वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग के जरिए निगरानी में रखा गया, लेकिन उन्हें कोई भी दुष्प्रभाव नहीं हुआ और भी बेहतर महसूस कर रहे हैं. गौर रहे कि जिला कुल्लू के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में कोरोना वैक्सीन पहुंचा दी गई है और वहां पर भी कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details