कुल्लूःजिला कुल्लू में बीते दिन हुई व बर्फबारी बारिश से 10 सड़क पर यातायात के लिए प्रभावित हुए, जिससे कई वाहन व लोग फंसे हुए हैं. वहीं, बारिश के कारण घाटी का तापमान भी लुढ़क गया है, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हो गया है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग के साथ औट-आनी-सैंज हाइवे-305 पर बस सेवा बंद हो गई है.
भूस्खलन होने और ऊंचाई वाले बस रूटों पर बर्फबारी होने की आशंका से बसों को सुरक्षित स्थानों तक ही भेजा. मंगलवार को भी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले हाइवे-305 पर बसों के बंद होने से लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने जलोड़ी दर्रा को पैदल ही पार किया है.
मौसम के बदले तेवर से मिली राहत