हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाके के दौरान नशा तस्कर गिरफ्तार, बरामद की गई 21 ग्राम हेरोइन - कुल्लू

कुल्लू पुलिस के हेड कांस्टेबल राज्यपाल ने अपनी टीम के साथ जिया में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान सामने से पैदल आ रहे एक व्यक्ति की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 30, 2019, 10:15 AM IST

कुल्लूः जिया में पुलिस ने नाके के दौरान 21 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राज्यपाल ने अपनी टीम के साथ जिया में नाका लगाया हुआ था.

इस दौरान सामने से पैदल आ रहे एक व्यक्ति की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की गई. जानकारी के अनुसार आरोपी 2018 में भी चरस तस्करी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

कुल्लू के एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रबल शाह निवासी पश्चिम बंगाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details