हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरिहर अस्पताल कुल्लू से 1 लाख 67 हजार की चोरी, आरोपी सफाई कर्मचारी गिरफ्तार - Kullu latest news

भुंतर थाने के तहत पुलिस ने एक सफाई कर्मचारी को 1 लाख 67 हजार 40 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 25 साल मिंटू कुमार निवासी लंकाबेकर, ढालपुर तहसील कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है.

एसपी कार्यालय कुल्लू
एसपी कार्यालय कुल्लू

By

Published : Nov 20, 2020, 1:51 PM IST

कुल्लू:भुंतर थाने के तहत पुलिस ने एक सफाई कर्मचारी को 1 लाख 67 हजार 40 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. व्यक्ति कुल्लू के हरिहर अस्पताल में सफाई कर्मचारी का काम करता है. जानकारी के मुताबिक देर रात बजौरा में पुलिस नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी. इस दौरान कुल्लू की ओर से आई बस को तलाशी के लिए रोका गया और उसमें से एक व्यक्ति ने बैग फैंक दिया.

पुलिस ने फैके हुए बैग को देखा तो इसमें 1 लाख 67 हजार 40 रुपये थे. पुलिस के पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि वह हरिहर अस्पताल कुल्लू में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता है. आरोपी की पहचान 25 साल मिंटू कुमार निवासी लंकाबेकर, ढालपुर तहसील कुल्लू के रूप में हुई है.

पुलिस के पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया की उसने पैसे हरिहर अस्पताल से चुराए है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि हरिहर अस्पताल से पैसे चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:HRTC में सफर कर रहे युवक से चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details