हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: सुसाइड प्वाइंट के समीप खाई में कूदा नोएडा का युवक, लोगों ने बचाई जान - kinnaur latest news

किन्नौरः सुसाइड प्वाइंट पर नोएडा के एक युवक ने आज कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की है. युवक अचानक सुसाइड प्वाइंट से खाई में कूदा जिसके बाद आसपास के युवकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर मौके पर पुलिस की रेस्क्यू टीम आई और युवकों के साथ मिलकर उक्त युवक को खाई से रेस्क्यू कर निकाला.

youth-jumped-into-a-ditch-near-suicide-point-in-kinnaur
फोटो

By

Published : Apr 24, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 11:13 PM IST

किन्नौरःजिला किन्नौर में कल्पा के समीप सुसाइड प्वाइंट पर नोएडा के एक युवक ने आज कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को खाई में कूदते हुए देखा. युवक को कूदता देख ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे खाई में गिरे युवक को लकड़ी के स्ट्रेचर पर सड़क तक पहुंचाया

पुलिस की रेस्क्यू टीम व युवकों ने मिलकर बचाई जान

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों व जान बचाने वाले युवकों का कहना है कि यह युवक अचानक सुसाइड प्वाइंट से खाई में कूदा जिसके बाद आसपास के युवकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर मौके पर पुलिस की रेस्क्यू टीम आई और युवकों के साथ मिलकर उक्त युवक को खाई से रेस्क्यू कर निकाला. बाद में पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए रिकांगपिओ अस्पताल पहुंचाया.

वीडियो

बता दें कि इस सुसाइड प्वाइंट पर तीन चार वर्षों में कई बड़े हादसे हुए हैं, जिसमें एक स्थानीय युवक ने कूदकर जान दी थी. इसके अलावा एक हरियाणा की महिला को भी धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इससे पहले भी यहां कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं या दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.

जल्द क्रेश बेरियर व सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

बीडीसी अध्यक्ष गंगाराम नेगी का कहना है कि इस सुसाइड प्वाइंट पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन जल्द से जल्द क्रेश बेरियर व सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि इस जगह पर इस तरह के हादसे न हों.

ये भी पढ़ें:IGMC शिमला का ऑक्सीजन प्लांट कोरोना काल में बना संजीवनी, दूसरे राज्यों की भी सप्लाई हो रही प्राण वायु

Last Updated : Apr 24, 2021, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details