किन्नौर:जिला किन्नौर के हांगरंग घाटी के शलखर, चांगो, हांगो, लियो और चुलिंग गांव में बादल फटने (Cloud burst in Kinnaur) से बीते दिनों बाढ़ ने खुब तबाही मचाई. ग्रामीणों के लाखों के सेब के बगीचे और मटर की खेती को काफी नुकसान हुआ था. ग्रामीण अभी भी अपने खेतों व मकानो के अंदर से मलवा हटा रहे हैं. जिसको देखते हुए किन्नौर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश युकां अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की अगुवाई में आज ग्रामीणों को राहत सामग्री आबंटित की.
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी (Youth Congress President Nigam Bhandari) ने बताया कि हाल ही मे हांगरंग घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों मे बादल फटने से आई बाढ़ ने लोगों की निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है. खासकर ग्रामीणों के सेब के बगीचे और मटर की खेती को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अभी तक इस नुकसान से बाहर नहीं आ पाए हैं. ऐसे में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की कुछ हद्द तक मदद करने की कोशिश की है.