किन्नौर:प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है. यह ऑनलाइन पोर्टल भी ठीक तरह से नहीं चल रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी काफी धीमी
निगम भंडारी ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी काफी धीमी गति से चली हुई है. गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को सरकार 31 फीसदी टीका लगाने का दावा कर रही है, जो बिल्कुल भी सही नहीं लग रहा है.