हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो मामला: युकां ने रिकांगपिओ में दिया धरना, सीबीआई जांच की मांग - वायरल ऑडियो

युवा कांग्रेस किन्नौर ने क्रिकेट एसोसिएशन किन्नौर के सचिव और किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान के वायरल हुए ऑडियो मामले में जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रदर्शन करते हुए मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की.

youth congress protested in cricket viral audio case

By

Published : Sep 10, 2019, 7:46 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों क्रिकेट एसोसिएशन किन्नौर के सचिव और किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल हो रहे ऑडियो के मामले पर किन्नौर युवा कांग्रेस ने किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन और एचपीसीए के खिलाफ रिकांगपिओ में जोरदार प्रदर्शन किया और मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

आरोप है कि वायरल ऑडियो में एसोसिएशन के सचिव किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान को प्रदेश के किसी मंत्री के रिश्तेदार को किन्नौर टीम में खिलाने पर दबाव डाल रहे थे. इस मामले पर कप्तान और सचिव में काफी बहस भी हुई थी और सचिव ने कप्तान को टीम में ज्यादा न बोलने की भी धमकी दे डाली थी.मामला मीडिया में आने के बाद बात प्रदेश के सीएम जयराम तक पहुची गई है और सीएम ने मामले की जांच का आश्वासन भी दिया है.

वीडियो

युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने कहा कि किन्नौर टीम व एसोसिएशन में बाहर के किसी भी व्यक्ति को रखना गलत है और किसी कप्तान को मंत्री के नाम पर धमकी देने से खिलाड़ियों का मनोबल भी गिरा है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने सचिव के इस्तीफे के साथ सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

ये भी पढे़ंः शिक्षा के मंदिर का ये कैसा हाल, टूटी कुर्सियों पर संजोए जा रहे हैं HAS-IAS बनने के सपने

ABOUT THE AUTHOR

...view details