किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों क्रिकेट एसोसिएशन किन्नौर के सचिव और किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल हो रहे ऑडियो के मामले पर किन्नौर युवा कांग्रेस ने किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन और एचपीसीए के खिलाफ रिकांगपिओ में जोरदार प्रदर्शन किया और मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
आरोप है कि वायरल ऑडियो में एसोसिएशन के सचिव किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान को प्रदेश के किसी मंत्री के रिश्तेदार को किन्नौर टीम में खिलाने पर दबाव डाल रहे थे. इस मामले पर कप्तान और सचिव में काफी बहस भी हुई थी और सचिव ने कप्तान को टीम में ज्यादा न बोलने की भी धमकी दे डाली थी.मामला मीडिया में आने के बाद बात प्रदेश के सीएम जयराम तक पहुची गई है और सीएम ने मामले की जांच का आश्वासन भी दिया है.