किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया. किन्नौर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के पास पंचायत शुदारंग में पौधारोपण किया. इस दौरान युवाओं ने वन विभाग के कर्मियों को पर्यावरण के संरक्षण के कार्यों के लिए सम्मानित भी किया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वन मंडलाधिकारी किन्नौर चमन राव का भी धन्यवाद किया. चमन राव ने युवाओं को पौधरोपण के लिए देवदार, कायल और दूसरे जंगली पौधे देकर सहयोग दिया. इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव निगम भंडारी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी युवा साथियों और वन विभाग के सहयोग से शुदारन और आसपास के भूस्खलन वाले सभी क्षेत्रों में पौधा रोपण किया है ताकि जिला के रिकांगपिओ समेत दूसरे क्षेत्रों में भूस्खलन को रोका जा सके.