किन्नौरः रिकांगपिओ क्षेत्र में आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की अध्यक्षता में सभी प्रवासी मजदूरों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राशन किट बांटी, ताकि कोरोनाकाल के इस दौर में कोई भी मजदूर भूखा न रहे.
इस विषय में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेशभर में युवा कांग्रेस ने मजदूरों व असहाय लोगों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राशन किट बांटी हैं, ताकि इस महामारी में कोई भी गरीब असहाय प्रवासी मजदूर भूखा न रहे.
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी गरीब असहाय लोगों के बारे में बहुत ही चिंता करते थे और आधुनिक भारत में उनका बहुत सहयोग रहा है. ऐसे में उनकी पुण्यतिथि में गरीबों व असहाय मजदूरों को राशन देने का काम युवा कांग्रेस ने किया है.