हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में येलो अलर्ट जारी, दो दिनों में भारी बर्फबारी की संभावना - himachal news

किन्नौर में आगामी दो दिनों में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसके चलते डीसी सिरमौर ने जिला में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

किन्नौर में येलो अलर्ट
Yellow alert in kinnaur

By

Published : Jan 27, 2020, 6:46 PM IST

किन्नौर:जिला में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार सुबह से ही पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने जिला में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि अगले दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना है. बर्फबारी की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है. लोगों को आपातकाल में पुलिस प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन ने बर्फबारी की संभावना को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. होमगार्ड, क्यूआरटी टीम को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

पढ़ें: किन्नौर के रिब्बा में ग्लेशियर से 60 लाख का नुकसान, DC ने लोगों राहत देने की तैयार की योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details