हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में मनाया गया विश्व टीबी दिवस, बीते वर्षों में टीबी के मरीजों की संख्या में आई गिरावटः डीसी

जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में आज विश्व टीबी दिवस मनाया गया.विश्व टीबी दिवस पर डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के अंदर बीते कुछ वर्षों से टीबी के मरीजों की संख्या काफी कम हुई है.

World TB Day celebrated in Recongpoo
फोटो.

By

Published : Mar 24, 2021, 3:25 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में आज विश्व टीबी दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला के आशावर्कर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अन्य मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने की.

बीते वर्षों में टीबी के मरीजों की संख्या में आई गिरावट

विश्व टीबी दिवस पर डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के अंदर बीते कुछ वर्षों से टीबी के मरीजों की संख्या काफी कम हुई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मरीजों को समय-समय पर इलाज व दवाइयां मुहैया करवाई है.

वीडियो.

जिला किन्नौर के अंदर 96 टीबी मरीज मौजूद

डीसी ने कहा कि वर्तमान समय में जिला किन्नौर के अंदर 96 टीबी के मरीज हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग लगातार सेवाएं दे रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार टीबी मरीजों को उनके बैंक खातों में अपने सेहत के पोषण के लिए 5 सौ से 15 सौ रुपये तक देती है. डीसी ने कहा कि जिला किन्नौर स्वास्थ्य विभाग को आज टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार द्वारा ब्रॉन्ज मेडल भी दिया जा रहा है जो जिले के लिए गर्व की बात है.

डीसी किन्नौर ने दी जानकारी

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला के अंदर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के लिए कई ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं. जिससे टीबी मरीजों को अच्छी दवाईयां स्वास्थ्य कार्ड पर मुफ्त दी जाती हैं. साथ ही सरकार टीबी कार्यक्रमो के जरिए ऐसे सभी मरीज जिन्हें टीबी कैसे लक्षण दिख रहे हैं उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग की मदद से इलाज देने के लिए तत्त्पर रहती है ताकि टीबी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्य चीजों की दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ेंः-किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details