हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, युवाओं ने रोपे पौधे - विश्व पर्यावरण दिवस

पर्यावरण दिवस के मौके पर महावीर मंदिर रामपुर और श्रीखंड लंगर सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर रामपुर व आसपास के साथ लगते क्षेत्रों में पौधा रोपण किया. उन्होंने सभी लोगों को पौधा रोपने के लिए कहा.

World Environment Day
युवाओं ने रोपे पौधे

By

Published : Jun 5, 2020, 10:17 PM IST

शिमला/रामपुर: महावीर मंदिर रामपुर और श्रीखंड लंगर सेवा समिति के सदस्यों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया. इस मौके पर समाजसेवी ध्रुव शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कुदरत ने हमें साफ पीने का पानी, स्वस्छ वातावरण, खूबसूरत वादियां व पहाड़ दिए है.

ध्रुव शर्मा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर महावीर मंदिर रामपुर और श्रीखंड लंगर सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर रामपुर व आसपास के साथ लगते क्षेत्रों में पौधा रोपण किया. उन्होंने सभी लोगों को पौधा रोपने के लिए कहा.

बता दें कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण के ज्वलंत मुद्दों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने और इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख साधन है.

वीडियो.

अगर हमारा पर्यावरण नहीं बचेगा तो हम भी नहीं बचेंगे, इसलिए अर्थ डे के साथ-साथ यह दिन बाकी सभी दिनों से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि बाकी दिन तभी मनाये जा सकते हैं जब उन्हें मनाने के लिए हम बचे रहें और विश्व पर्यावरण दिवस हमे बचाने की दिशा में एक बेहद जरूरी कदम है.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी है. इस अवसर पर सीएम ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि इस वर्ष पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस को जैव विविधता के संरक्षण के प्रति समर्पित किया गया है.

ये भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details