किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद तकनीकी से संबंध रखने वाले सैकड़ों बाहरी कामगारों की रोजी-रोटी पर बन आई थी, लेकिन प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने अब इन कामगारों के लिए काम खोलने के आदेश दे दिए हैं.
जिला में करीब सभी वर्कशॉप खोल दिए गए हैं, जिसके चलते इन कामगारों की रोजी रोटी की समस्या खत्म हो जाएगी. इन कामगारों में अधिकतर संख्या यूपी के रहने वाले लोगों की है जो लॉकडाउन के बाद किन्नौर में फंसे थे. वर्कशॉप बंद होने के कारण इनके पास काम नहीं था.