किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर पंगी गांव के मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान काशंग मजदूर यूनियन के मजदूरों ने बिना सूचना दिये निष्कासित करने पर ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर हुई जोरदार नारेबाजी, सूचित किये बिना निष्कासित करने पर भड़के मजदूर - protest against kashang electricity project managment
किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर पंगी गांव के मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
काशंग प्रोजेक्ट यूनियन के प्रधान नेत्र प्रकाश ने बताया कि कंपनी के प्रगति कार्य में पंगी निवासियों की भूमि चली गई थी और इस पर कंपनी ने भूमि अर्जित परिवार को नौकरी देने का वादा भी किया था. मजदूरों को राजनीतिक दबाव के चलते काम दिया गया और अब 41 मजदूरों को परियोजना कंपनी ने जबरन बाहर कर दिया.
मजदूरों का कहना है कि कंपनी से निकाले जाने के बाद उन्हें भारी आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है. मजदूरों की मांग है कि कंपनी अपन मनमर्जी न चलाए और मजदूरों को दोबारा काम पर रखा जाए. कंपनी द्वारा ऐसा न करने पर मजदूरों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.