रामपुर: प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों के रामपुर उपमंडल के बधाल में अभी तक के सबसे बड़े (हिमाचल के) सोलर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ये प्लांट एसजेवीएनएल द्वारा लगाया जा रहा है.
6 करोड़ की लागत से तैयार होगा प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, 15 से 16 लाख यूनिट बिजली का होगा उत्पादन
प्रदेश का सबसे बड़े सोलर प्लांट का काम जल्द होगा पूरा. 6 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से लगेगा प्लांट. एसजेवीएनएल द्वारा लगाया जा रहा है सोलर प्लांट.
जानकारी देते हुए परियोजना प्रमुख एसजेवीएनएल संजीव सूद ने बताया कि एक मेगावाट की क्षमता वाला ये प्लांट 6 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनेगा. सोलर प्लांट का निर्माण कार्य 6 से 7 महीने में पूरा किया जाएगा. इस प्लांट से सालाना 15 से 16 लाख यूनिट बिजली उत्पादन होने की संभावना है.
संजीव सूद ने बताया कि इससे तैयार होने वाली बिजली का प्रयोग बधाल व जयूरी के आस-पास ही किया जाएगा. यह हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट होगा. परियोजना द्वारा प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.