किन्नौर:जिला किन्नौर के जंगी समीप सिंगला कंपनी का क्रशर प्लांट कई वर्षों से सतलुज बेसिन पर रेता, बजरी निकालने का काम कर रही थी. सिंगला कंपनी का पिछले वर्ष अगस्त महीने में लीज खत्म हुआ था जिसके बाद गुपचुप रूप से सिंगला कम्पनी में रेता, बजरी की सप्लाई चली हुई थी.
ऐसे में ईटीवी भारत द्वारा जनता की शिकायत पर इस खबर को बड़े स्तर पर उठाया था और प्रशासन ने इस खबर की सुध लेते हुए कंपनी के कार्य स्थान पर जाकर उक्त कम्पनी को काम न करने के निर्देश दिए हैं. एडीएम पूह अश्वनी कुमार ने कहा कि जिला के जंगी समीप चल रहे क्रशर प्लांट की खबर मीडिया पर आई थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा मौके का जायाजा लिया गया.
क्रशर प्लांट को काम करने से मनाही
ऐसे में मौके पर फिलहाल किसी भी प्रकार का क्रशर प्लांट पर काम करते हुए नहीं दिखे हैं. उन्होंने कहा कि जंगी समीप क्रशर प्लांट को काम करने से मनाही की है और प्रशासन उक्त स्थान पर नजर बनाए रख रही है, ताकि गुपचुप रूप से जंगी क्रशर प्लांट पर काम न हो सके.