हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के जंगी क्रेशर का काम हुआ बंद, ADM ने कहा: काम करने पर होगी सख्त कार्रवाई - एडीएम पूह अश्वनी कुमार

एडीएम पूह अश्वनी कुमार ने कहा कि जिला के जंगी समीप चल रहे क्रशर प्लांट की खबर मीडिया पर आई थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा मौके का जायाजा लिया गया. एडीएम ने कहा कि इस जगह पर पुलिस व दूसरे विभाग को निर्देश दिए हैं कि क्रशर प्लांट में यदि रात को काम चलता है तो तुरन्त मौके पर कार्रवाई की जाए क्योंकि इस क्रशर प्लांट का लीज खत्म हुआ है और लोगों की शिकायत पर इस जगह पर काम करने पर मनाही है.

jangi crusher of Kinnaur, किन्नौर का जंगी क्रेशर
फोटो.

By

Published : Apr 12, 2021, 7:57 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के जंगी समीप सिंगला कंपनी का क्रशर प्लांट कई वर्षों से सतलुज बेसिन पर रेता, बजरी निकालने का काम कर रही थी. सिंगला कंपनी का पिछले वर्ष अगस्त महीने में लीज खत्म हुआ था जिसके बाद गुपचुप रूप से सिंगला कम्पनी में रेता, बजरी की सप्लाई चली हुई थी.

ऐसे में ईटीवी भारत द्वारा जनता की शिकायत पर इस खबर को बड़े स्तर पर उठाया था और प्रशासन ने इस खबर की सुध लेते हुए कंपनी के कार्य स्थान पर जाकर उक्त कम्पनी को काम न करने के निर्देश दिए हैं. एडीएम पूह अश्वनी कुमार ने कहा कि जिला के जंगी समीप चल रहे क्रशर प्लांट की खबर मीडिया पर आई थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा मौके का जायाजा लिया गया.

वीडियो.

क्रशर प्लांट को काम करने से मनाही

ऐसे में मौके पर फिलहाल किसी भी प्रकार का क्रशर प्लांट पर काम करते हुए नहीं दिखे हैं. उन्होंने कहा कि जंगी समीप क्रशर प्लांट को काम करने से मनाही की है और प्रशासन उक्त स्थान पर नजर बनाए रख रही है, ताकि गुपचुप रूप से जंगी क्रशर प्लांट पर काम न हो सके.

क्रशर प्लांट का लीज खत्म

एडीएम ने कहा कि इस जगह पर पुलिस व दूसरे विभाग को निर्देश दिए हैं कि क्रशर प्लांट में यदि रात को काम चलता है तो तुरन्त मौके पर कार्रवाई की जाए क्योंकि इस क्रशर प्लांट का लीज खत्म हुआ है और लोगों की शिकायत पर इस जगह पर काम करने पर मनाही है.

बता दें कि जंगी समीप सिंगला कम्पनी के क्रशर प्लांट का लीज सम्पति के बाद भी काम करने की शिकायत आसपास के ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के समक्ष शिकायत किया गया था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. ऐसे में प्रशासन ने तुरन्त इस क्रशर प्लांट को बंद कर काम करने पर रोक लगाई है, ताकि आसपास के क्षेत्र के वातावरण को साफ रखा जा सके.

ये भी पढ़ें-कुलदीप राठौर का आरोप: कांग्रेस पार्षदों को अपने पक्ष में लाने के लिए BJP बना रही दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details