हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किन्नौर की बेटी ने सिल्वर मेडल पर मारा पंच, सांगला में स्नेहा का भव्य स्वागत - kinnaur

स्पेन में अंतराष्ट्रीय यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्नेहा नेगी ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. स्नेहा की इस शानदार उपलब्धि पर तमाम लोगों ने बधाई दी है.

स्नेहा का स्वागत करने पहुंचे परिजन

By

Published : Apr 17, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 11:31 PM IST

शिमला: हिमचाल की बेटी ने बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन किया है. स्नेहा के परिजनों और ग्रामीणों ने सांगला पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया. स्पेन में अंतराष्ट्रीय यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्नेहा नेगी ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है.

स्नेहा का स्वागत करने पहुंचे परिजन

बता दें कि स्पेन में 10 से 14 अप्रैल 2019 तक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्पेन में रजत पदक जीतकर वापस अपने गृहक्षेत्र सांगला पहुंच गई है. सांगला पहुंचने पर स्नेहा की माता सर्जन देवी, सनम तेनजिन, स्नेहा के बॉक्सिंग कोच श्याम रतन नेगी और स्नेह के साथ बॉक्सिंग खेलने वाले तमाम खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया.

स्नेहा की इस शानदार उपलब्धि पर तमाम लोगों ने बधाई दी है. लोगों ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी स्नेहा गोल्ड मेडल जीत कर वापस आएगी और ओलोम्पिक खेलों में भी भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल करेगी.

स्नेहा का स्वागत करने पहुंचे परिजन
बता दें कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान स्पेन और फ्रांस के मुक्केबाजों का सामना किया था. स्नेहा के परिजनों के अनुसार वो अभी से ओलम्पिक प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करने जा रही है.
Last Updated : Apr 17, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details