किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिनों से मौसम साफ है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत सभी क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड पड़ है. ऐसे में लोगों ने धूप खिलने के बाद भी घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है.
पिछले 12 वर्षों में इतनी ठंड पहले कभी नहीं पड़ी थी. बता दें कि जिला किन्नौर के छितकुल, रकछम, सांगला, कुंनोचारनग, नाको और कल्पा में इन दिनों माइनस 18 से 20 डिग्री तक तापमान गिर रहा है. वहीं रिकांगपिओ समेत अन्य क्षेत्रों में भी माइनस 10 डिग्री से नीचे तापमान गिर रहा है. इसके चलते सड़क, पैदल मार्ग और पानी के नल जम चुके हैं और जिला के कई क्षेत्र अभी भी बर्फबारी के बीच संघर्ष कर रहे हैं.