किन्नौर: जिला में भारी बर्फबारी होने के बाद ठंड में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. कल्पा में तापमान में भारी गिरावट आने से पानी की सारी पाइपलाइन जाम हो चुकी है जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कड़ाके की ठंड होने से कल्पा का तापमान माइनस 20 डिग्री के नीचे गिर गया है. आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को स्टोव से आग जलाकर पाइप को खोलना पड़ रहा है. कई स्थानों पर सड़कों की खुदाई कर जमी हुई पाइपलाइन को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.