किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों ठंड के चलते पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जहां रिकांगपिओ सहित अन्य इलाकों में पानी की समस्या चल रही है. वहीं, उपायुक्त कार्यालय के बाहर बड़ी लापरवाही सामने आई है.
यहां पानी के टैंक भरने के बाद भी सप्लाई नहीं रोकी जाती है, जिससे की पूरे दिन टैंक से पानी अवोरफ्लो होकर बहता रहता है. दूसरी लाइन में पानी की सप्लाई कम होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.