किन्नौर:जिला में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. किन्नौर में बिजली, सड़क के बाद सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है. पिछले 16 दिनों से लोगों को पानी की किल्लत से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते समूचे जिला में पानी के सारे स्त्रोत जम गए हैं. पाइप लाइन पूरी तरह टूट गई है साथ ही पानी की सप्लाई बंद हो चुकी है. वहीं, जिला के दुर्गम क्षेत्र कुनोचारनग, छितकुल, रकच्छम, कल्पा, हांगो, चुलिंग में लोगों समेत अब पशुओं को भी पीने के पानी का अकाल पड़ गया है.