हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा में पाइपलाइन फटने से सड़क पर जमा पानी, लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी - pipeline explosion in Kalpa

कल्पा पैदल मार्ग पर पानी की पाइपलाइन फटने से पानी मार्ग पर फैल गया. पैदल मार्ग पर पानी जमने के कारण लोगों फिसलन बढ़ गई है जिसके चलते लोगों को आने जाने में बारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

pipeline explosion in Kalpa
कल्पा में पाइपलाइन फटने से सड़क में जमा पानी, आवाजाही में हो रही दिक्कत

By

Published : Dec 26, 2019, 12:18 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ से ऊपरी तरफ कल्पा पैदल मार्ग पूरी तरह जम गया है. जिस वजह से इस मार्ग पर पैदल चलने वाले लोग फिसल रहे है. लोगों को गिरने पर गंभीर चोटें आ सकती है.

बता दें कि कल्पा पैदल मार्ग पर पानी की पाइपलाइन फटने से पानी मार्ग पर फैल गया. जिसके चलते पूरा मार्ग जम गया. पैदल मार्ग जमकर पूरी तरह पत्थर की तरह हो चुका है.

कल्पा में पाइपलाइन फटने से सड़क में जमा पानी

आईपीएच विभाग के पाइपलाइनों के फटने से सारा पानी मार्ग पर आता है और करीब एक सप्ताह से यह मार्ग जम चुका है. वहीं, कल्पा मार्ग के बिल्कुल मध्य केंद्रीय विद्यालय भी है जहां रोजाना स्कूली बच्चे पैदल चलते हैं. ऐसे में बच्चे चोटिल भी हो सकते हैं.

वीडियो.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस MLA का जयराम सरकार पर निशाना, बोले- इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर तंबू लगाने के लिए फूंक डाले 6 करोड़

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details