किन्नौर: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वेल्स टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप 2021 विजेता टीम विल्स जेड इलेवन रिकांगपिओ को 51,000 रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता टीम रॉक लेंड पांगी को 25,000 रुपये व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.
विल्स व्यापार मंडल स्पोर्ट्स क्लब रिकांगपिओ द्वारा आयोजित विल्स टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 52 टीमों ने भाग लिया. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन जहां आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करते हैं. वहीं, हमें अनुशासन में रहने की सीख भी देते हैं.
'ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करें'
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करें. उन्होंने कहा कि जिले में अनेकों खेल प्रतिभाएं हैं और ऐसे आयोजन इन प्रतिभागियों को मंच उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होते हैं इसके लिये उन्होंने विल्स व्यापार मंडल स्पोर्ट्स क्लब के प्रयासों की सराहना की.
जिले में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं हैं
उपायुक्त ने युवाओं से बागवानी के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं हैं. इसका दोहन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में प्रशासन युवाओं की हरसंभव साहयता करेगा.
उपायुक्त ने विल्स व्यापार मंडल को हर सम्भव साहयता का भी आश्वासन दिया। उपायुक्त ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फील्डर रोहित,सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर राजदीपक, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अक्षय, सर्वश्रेष्ठ बेस्टमेन निखलबन्धु, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लक्की बुरियांन और मैन ऑफ दी मैच प्रेम नेगी को नवाजा.
आयोजन समिति व विल्स व्यापार मंडल स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान राज दीपक पुजारी व सचिव शिव कुमार ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. कायर्क्रम में सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी व शान्ता कुमार व अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में बीजेपी की ही होंगी चारों नगर निगम, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता: सीएम