हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर की सापनी पंचायत में मतदान समाप्ति के दौरान हंगामा, जानें क्या है मामला

By

Published : Nov 12, 2022, 7:42 PM IST

किन्नौर जिले की सापनी पंचायत में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन की अव्यवस्था देखने को (Voting in Sapni Panchayat of Kinnaur) मिली. शनिवार को सैकड़ों लोग यहां वोट डालने के लिए कतारों में खडे थे. ऐसे में शाम 5 बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही कुछ लोगों को मतदान की कतारों से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. जानें क्या है पूरा मामला...

किन्नौर की सापनी पंचायत में मतदान के दौरान हंगामा.
किन्नौर की सापनी पंचायत में मतदान के दौरान हंगामा.

किन्नौर:जिला किन्नौर की सापनी पंचायत में विधानसभा चुनावों (Himachal election 2022 ) के मद्देनजर प्रशासन की अव्यवस्था देखने को (Voting in Sapni Panchayat of Kinnaur) मिली. शनिवार को सैकड़ों लोग यहां वोट डालने के लिए कतारों में खडे थे. ऐसे में शाम 5 बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही कुछ लोगों को मतदान की कतारों से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किन्नौर की सापनी पंचायत ऐसा पहली बार हुआ है, जब मतदान केंद्र में लोगों को मतदान प्रक्रिया के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा हो. ऐसे में लोगों ने मतदान प्रक्रिया से वंचित रखने पर प्रशासन से नाराजगी व्यक्ति की है और एक ही ईवीएम मशीन होने के चलते हुई असुविधा का आरोप भी प्रशासन पर लगाया है.

किन्नौर की सापनी पंचायत में मतदान के दौरान हंगामा.

ग्रामीणों का कहना है कि लोकतंत्र के इस महापर्व (Voting in Himachal) से प्रशासन ने सैकड़ों लोगों को वंचित रखा है, जिसके खिलाफ चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जाएगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है लोग प्रशासन से नाराजगी जताते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि प्रशासन की ओर से मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच थोड़ी धक्का मुक्की भी हुई.

ये भी पढ़े:हिमाचल: कड़कड़ाती ठंड में दुनिया के सबसे ऊंचे बूथ पर पहुंचे मतदाता, टशीगंग में 100% वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details