किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के पूर्बनी गांव के वार्ड नंबर 3 व 4 के दो वार्ड सदस्यों ने हाल ही में अपना इस्तीफा दिया है. इस बाबत गांव में एक बार फिर से ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका मिला है. जिला के पूर्बनी गांव के इन दो वार्ड सदस्यों के चुनाव में सभी ग्रामीण अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
'अबतक 49% हुआ मतदान': पूर्बनी गांव में इन दिनों बागवान व किसान खेतों के कार्यों से बहुत व्यस्त हैं. ऐसे में इस परिस्थिति में वार्ड सदस्यों के चुनाव में मतदान केंद्रों तक पहुंचने में समय लग रहा है और अबतक 49 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ है. वहीं, मतदाताओं में मतदान करते हुए खुशी भी देखी जा सकती है. वार्ड सदस्यों के चुनावों में जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी व गांव के ग्रामीण जिन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है, उन्होंने अन्य ग्रामीणों को अपने मतधिकार के प्रयोग का आग्रह किया है और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.