हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: स्वयंसेवियों ने बढ़ाए मदद के हाथ, इंदौरा के क्वारंटाइन सेंटरों में दे रहे सेवाएं - जरूरतमंदों की मदद

कोरोना महामारी के दौर में समाजसेवियों के योगदान से लाखों मजदूर और गरीब परिवारों को खाना मुहैया करवाया जा रहा है. बिना स्वार्थ देश की सेवा में जुटे इन लोगों के प्रयास सराहनीय हैं. कांगड़ा में संत निरंकारी मिशन की ब्रांच छन्नी के स्वयंसेवी पिछले कई दिनों इंदौरा तहसील में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.

Nirankari Mission providing services
खाना बांटते निरंकारी मिशन के स्वयंसेवी..

By

Published : Apr 26, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 1:42 PM IST

कांगड़ा: पूरा विश्व इस समय कोराना महामारी कोरोना से जूझ रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में संत निरंकारी मिशन कोरोना से जंग जीतने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. संत निरंकारी मिशन के सदस्य जिला में लोगों को खाना खिला रहे हैं और कोरोना से बचाव के लिए सावधान कर रहे हैं.

खाना बांटते निरंकारी मिशन के स्वयंसेवी..

उपमण्डल अधिकारी इंदौरा के आदेशों के अनुसार संत निरंकारी मिशन की ब्रांच छन्नी के स्वयंसेवी पिछले कई दिनों प्रतिदिन इंदौरा तहसील में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. छन्नी ब्रांच के सहायक शिक्षक दर्शन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन के स्वयंसेवियों द्वारा इंदौरा प्रशासन के आदेशों के अनुसार चार क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए भोजन बनाने और वितरित करने की व्यवस्था जा रही है.

खाना बांटते निरंकारी मिशन के स्वयंसेवी..

कोरोना काल का सबसे बुरा असर प्रवासी मजदूरों और गरीब वर्ग पर पड़ रहा है. रोज मजदूरी कर दो वक्त की रोटी कमाने वाले लोगों को कोरोना के चलते खाने के लिए भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है. ऐसे में स्वंयसेवियों की सहायता इन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बिना स्वार्थ के जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की मदद करने वाले इन लोगों के लिए समाजसेवी इस समय देश सेवा का इतिहास बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

Last Updated : Apr 27, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details