कांगड़ा: पूरा विश्व इस समय कोराना महामारी कोरोना से जूझ रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में संत निरंकारी मिशन कोरोना से जंग जीतने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. संत निरंकारी मिशन के सदस्य जिला में लोगों को खाना खिला रहे हैं और कोरोना से बचाव के लिए सावधान कर रहे हैं.
उपमण्डल अधिकारी इंदौरा के आदेशों के अनुसार संत निरंकारी मिशन की ब्रांच छन्नी के स्वयंसेवी पिछले कई दिनों प्रतिदिन इंदौरा तहसील में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. छन्नी ब्रांच के सहायक शिक्षक दर्शन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन के स्वयंसेवियों द्वारा इंदौरा प्रशासन के आदेशों के अनुसार चार क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए भोजन बनाने और वितरित करने की व्यवस्था जा रही है.