किन्नौर:सोशल मीडिया पर किन्नौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में बीजेपी के नेता कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर नाटी डाल रहे हैं.
वीडियो में बीजेपी नेताओं के होने का दावा
आरोप है कि किन्नौर बीजेपी के नेताओं द्वारा कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे रही. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो किन्नौर के शोंग गांव का है जहां बीजेपी किन्नौर के नेताओं द्वारा शुक्रवार यानि 30 अप्रैल को एक क्रिकेट खेल के समापन समारोह में शिरकत की गई.
इस दौरान सैकड़ों लोग इस क्रिकेट के समापन समारोह में शिकरत करते दिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया. हालांकि रिकांगपिओ क्षेत्र में पुलिस लाइन और कल्पा में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता को 29 अप्रैल को ही प्रशासन द्वारा स्थगित करवाया गया था, लेकिन शोंग गांव में खुले में प्रतियोगिता भी हुई और बीजेपी के नेता कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखे.