हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में नाटी डालते नजर आए लोग, कोरोना नियमों की सरेआम उड़ी धज्जियां - शोंग गांव

किन्नौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग द्वारा कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में जमकर नाटी डाल रहे लोग बीजेपी के नेता हैं. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया कि शोंग गांव के उक्त मामले की छानबीन शुरू की गई है.

Photo
फोटो.

By

Published : May 1, 2021, 10:46 PM IST

किन्नौर:सोशल मीडिया पर किन्नौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में बीजेपी के नेता कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर नाटी डाल रहे हैं.

वीडियो में बीजेपी नेताओं के होने का दावा

आरोप है कि किन्नौर बीजेपी के नेताओं द्वारा कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे रही. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो किन्नौर के शोंग गांव का है जहां बीजेपी किन्नौर के नेताओं द्वारा शुक्रवार यानि 30 अप्रैल को एक क्रिकेट खेल के समापन समारोह में शिरकत की गई.

वीडियो.

इस दौरान सैकड़ों लोग इस क्रिकेट के समापन समारोह में शिकरत करते दिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया. हालांकि रिकांगपिओ क्षेत्र में पुलिस लाइन और कल्पा में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता को 29 अप्रैल को ही प्रशासन द्वारा स्थगित करवाया गया था, लेकिन शोंग गांव में खुले में प्रतियोगिता भी हुई और बीजेपी के नेता कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखे.

डीसी ने एसडीएम कल्पा को दिए जांच के आदेश

सूत्रों के अनुसार इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बीजेपी के सत्ता पक्ष नेताओं द्वारा बिना किसी नियम को ध्यान में रख बूढ़े और ग्रामीणों के बीच नाटी डाली गई. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई. मामले में किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने भी कहा कि शोंग गांव में क्रिकेट समापन समारोह में बीजेपी के नेताओं द्वारा कोविड के नियम साफ तौर पर तोड़े गए हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस सत्ता पक्ष के नेताओं पर कार्रवाई करने से परहेज क्यों कर रही है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया कि शोंग गांव के उक्त मामले की छानबीन शुरू की गई है. एसडीएम कल्पा द्वारा इस मामले की पुष्टि के लिए सख्ती से छानबीन की जा रही है. मामले में एसडीएम से तुरंत रिपोर्ट मांगी गई है जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:PWD का अजीबो-गरीब कारनामा! मूसलाधार बारिश में ही करवा दी सड़क की टारिंग, साथ ही साथ उखड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details