किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपियो के पास स्थित शुदारंग गांव में रात के समय सड़कों पर वाहन खड़ा कर शराब पीने और हंगामा कर ग्रामीणों को परेशान करने का मामला सामने आया है. जिसके चलते शनिवार को शुदारंग गाव के ग्रामीण अजय वीर नेगी ने पुलिस अधीक्षक किन्नौर के शिकायत दर्ज करवाई.
स्थानीय निवासी अजय वीर का कहना है कि शुदारंग गांव की सड़कों पर लोग शराब पीकर रातभर हंगामा करते हैं और इस दौरान कई बार सड़क पर गांव की महिलाओं समेत दूसरे लोग को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अजय वीर ने कहा कि पुलिस में कई बार शिकायत की, लेकिन इस सड़क पर रात को शराबियों के साथ नशीले प्रदार्थ सेवन करने वाले लोगों का आना नहीं थम रहा है. ऐसे में शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक किन्नौर ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.
पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि शुदारंग गांव के लोगों ने शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. जिसके लिए थाना प्रभारी को रात के समय गश्त लगाने को कहा गया है और ऐसे में कोई व्यक्ति ऐसी किसी भी परिस्थिति में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि शुदारंग गांव जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के सबसे नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र है और इस गांव मे जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक के साथ पुलिस का पहरा भी नहीं रहता. जिसका फायदा लेकर कुछ लोग इस सड़क पर वाहन लेकर आते है और नशीले प्रदार्थो का सेवन भी करते हैं.